उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नकली नोटों को छापने वाला गिरोह गिरफ्तार, बाजार में करते थे सप्लाई - मथुरा न्यूज

उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना गोविंद नगर पुलिस ने नकली नोट छापने और उसे बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन बदमाश नकली नोट छापने के लिये किराये का मकान ढूंढ रहे हैं.

नकली नोटों के कारोबारी हुये गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2019, 9:58 PM IST

मथुरा:जिले के थाना गोविंद नगर पुलिस ने नकली नोट छापने और बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से तीन लाख 12 हजार रुपये और नकली नोट छापने के उपकरण को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

नकली नोट छापने वाला गिरोह गिरफ्तार-

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान चलाया गया.
  • थाना गोविंद नगर पुलिस को नकली नोट छापने वाले गिरोह की सूचना मुखबिर से मिली थी.
  • बदमाश गायत्री तपोभूमि के पास नकली नोट छापने का किराये का कमरा ढूंढ रहे थे.
  • छह अगस्त दोपहर को पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर अभियुक्तों को उपकरणों समेत गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें :-

मथुरा: यातायात पुलिस ने ऑनलाइन चालान से की 66 लाख की वसूली

यह लोग नकली नोट छापने का काम करते थे और उसे बाजार में सप्लाई करते थे. इनके कब्जे से तीन लाख 12 हजार रुपये के साथ नकली नोट छापने वाला उपकरण बरामद किया गया है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details