मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में एक युवती के फेसबुक फ्रेंड ने हजारों रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित युवती ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पंजाब की रहने वाली युवती 2019 में वृंदावन में भजन संध्या का कार्यक्रम करने के लिए आई थी. इसके बाद से वह संगीत सीखने के लिए वृंदावन में ही रहने लगीं. फिलहाल वह तराश मंदिर क्षेत्र में किराये के मकान में रहती हैं. आरोपी युवक भी भजन संध्या कार्यक्रम करता है और अनमोल वाटिका में किराये के मकान में रहता है.
फेसबुक फ्रेंड ने युवती से ठगे हजारों रुपये. कानों की बालियां तक दोस्त को दे दी
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 2020 में फेसबुक के माध्यम से आरोपी युवक पीड़िता का दोस्त बना. थोड़े दिन बाद चैट के माध्यम से दोनों एक-दूसरे को पहचानने लगे. दोनों में दोस्ती भी हो गई. एक दिन आरोपी ने खरीदे गए एक प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए उससे आर्थिक मदद मांगी. इस पर युवती ने तत्काल उसे 20 हजार रुपये दे दिए. कुछ समय बाद आरोपी ने और पैसों की मांग की तो युवती ने अपनी कानों की बालियां उसे दे दी.
ये भी पढ़ें:मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित युवती का आरोप है कि दोस्ती गांठकर पैसे ऐंठने के बाद आरोपी की नीयत बदल गई. जब उसने अपने पैसे मांगे तो आरोपी उसे धमकी देने लगा. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.