उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: वात्सल्य ग्राम में नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

यूपी के वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के सानिध्य में चल रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हो गया. इस नेत्र चिकित्सा शिविर में दूर-दराज से आए नेत्र रोगियों ने अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया.

etv bharat
नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन.

By

Published : Feb 10, 2020, 2:23 PM IST

मथुरा: वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हो गया. इस शिविर का आयोजन अधिष्ठात्री साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के सानिध्य में कराया गया. जहां नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल की टीम ने नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया. वहीं समापन के दिन रोगियों को औषधि और चश्मा वितरित कर आवश्यक परामर्श दिए गए.

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन.

मनुष्य का मानवीय धर्म है सेवा भाव- साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ने बताया कि इस बार के नेत्र यज्ञ का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जी ने किया है. वह अपने लोगों को साथ में लेकर यहां आए हैं, क्योंकि ब्रज वासियों की सेवा करने के लिए सबके हृदय में एक सपना होता है, जिसको हम मनुष्य का मानवीय धर्म बोलते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर अनेक रोगी यहां आंखों का उपचार करा पा रहे हैं. रोगियों को दीदी मां के प्रवचन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details