मथुरा : जिले केराया थाना क्षेत्र के मांट रोड के पास गोपाल बाग में आतिशबाजी का बाजार लगा हुआ है. रविवार की दोपहर बाद मार्केट में आग लग गई. तेज धमाके होने लगे. किसी को भागने का भी मौका नहीं मिल पाया. घटना में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए. 20 दुकानों से साथ कई वाहन भी जल गए. जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग :राय थाना क्षेत्र के गोपाल बाग में आतिशबाजी का बाजार लगा है. रविवार की दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से दुकानों में भीषण आग लग गई. पटाखे में विस्फोट होना शुरू हो गया. करीब 12 से अधिक लोग झुलस गए. करीब 20 दुकानें जलकर राख हो गईं. 12 से अधिक बाइक भी जलकर राख हो गईं. धमाका इतना तेज था कि 200 मीटर दूर खड़े लोग भी सहम गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुला लिया गया. दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाया.