मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडींग गांव स्थित भातु कॉलोनी में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब पर छापामार कार्रवाई की. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया. वहीं आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लहन नष्ट किया. वहीं मौके का फायदा उठाकर कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारी भागने में सफल रहे.
मथुरा: आबकारी विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में लहन किया नष्ट - आबकारी विभाग
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडींग गांव की भातु कॉलोनी में कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने करीब तीन घंटे तक छापामार कार्रवाई की. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में दर्जनों भट्टियों और भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया.
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई.
आबकारी इंस्पेक्टर अनंत कुमार मिश्र के नेतृत्व में रविवार को आबकारी टीम गांव अडींग पहुंची. यहां अडींग गांव में करीब तीन घंटे तक छापामार कार्रवाई हुई. वहीं आबकारी विभाग की टीम को देखते ही कारोबारी फरार हो गए, लेकिन टीम ने कारोबारियों की धधकती हुई भट्टियों को नष्ट कर दिया. वहीं जमीन के नीचे रखी भारी मात्रा में लहन को भी नष्ट कर दिया.