मथुरा: देशभर में आजश्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालु जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं. आज भगवान श्री कृष्ण 5247वें वर्ष में प्रवेश करेंगे. प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अजय तैलंग से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात कर आज के नक्षत्र और पूजा के मुहूर्त को लेकर बात की. ज्योतिषाचार्य अजय तैलंग ने बताया कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के दौरान कृतिका नक्षत्र होगा और मध्य रात्रि अष्टमी बेला नवमी होगी. विशेष मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय बुधवार और रोहिणी नक्षत्र अष्टमी बेला नवमी पड़ी थी. वही संयोग इस बार भी होगा. अजय तैलंग ने बताया कि इस बार कई दशकों बाद यह संयोग बना है.
मथुरा: दशकों बाद बना संयोग, धूमधाम के साथ मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव - मथुरा खबर
पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. इस अवसर पर मंदिरों और लोगों के घरों में झांकियां सजाई गई हैं. वहीं इस बार कोरोना के कारण भक्त मंदिरों में भगवान के दर्शन नहीं कर सकेंगे. आचार्य ज्योतिषाचार्य अजय तैलंग ने बताया कि इस बार बहुत ही अच्छा संयोग बन रहा है.
भगवान के जन्म उत्सव को लेकर ज्योतिष आचार्य तैलंग ने बताया कि कई दशकों बाद शुभ संयोग मिल रहे हैं. भगवान श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र अष्टमी बेला नवमी को होगा जो कि आज मध्यरात्रि में पड़ रही है. आचार्य ज्योतिषाचार्य अजय तैलंग ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते श्रद्धालु जन्म भूमि पर दर्शन नहीं कर सकेंगे, लेकिन टीवी के माध्यम से जन्मोत्सव के दर्शन साक्षात होंगे. अगर किसी कारणवश प्रत्यक्ष रूप में दर्शन न किए जाएं और टीवी के सामने भगवान के दर्शन हों, दोनों का लाभ बराबर होता है.