उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा-वृंदावन के 4 पार्क ब्रजवासियों को समर्पित, 10 पार्क और होंगे तैयार.. - नगर निगम

ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम के 4 पार्कों का वर्चुअल लोकार्पण किया. इस योजना के तहत कुल 14 पार्क तैयार होने हैं, जिसमें 4 पार्कों का सोमवार को लोकार्पण हुआ है. बाकी के 10 पार्कों को अगले 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा ने किया पार्कों का वर्चुअल लोकार्पण
ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा ने किया पार्कों का वर्चुअल लोकार्पण

By

Published : Nov 22, 2021, 4:38 PM IST

मथुरा: ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को मथुरा-वृंदावन नगर निगम के 4 पार्कों का वर्चुअल लोकार्पण किया. ये पार्क नगर निगम की तरफ से अमृत योजना के तहत 1.18 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं. ऊर्जा मंत्री के मुताबिक इस योजना के तहत कुल 14 पार्क तैयार होने हैं, जिसमें 4 पार्कों का लोकार्पण हो गया. बाकी के 10 पार्कों को अगले 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य व बच्चों के मनोरंजन के लिए जनप्रतिनिधियों व जनसहयोग से पार्कों का संरक्षण किया जाए. हरित ब्रज की दिशा में उनमें जनसहयोग से वृक्षारोपण भी हो. उन्होंने कहा कि ब्रज के पुरातन स्वरूप को लौटाने के लिए इस साल 31 लाख पौधे लगाए गए हैं. पहले की सरकारें आतंक और अवैध कब्जों के पर्याय रही हैं.

ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा

साथ ही उन्होंने कहा कि राजकीय उद्यान जवाहर बाग का 16 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया गया है. इसके अलावा 150 नये व सौन्दर्यीकृत पार्कों का भाजपा सरकार ने ब्रजवासियों को उपहार दिया है.

मथुरा-वृंदावन नगर निगम के पार्क

यह भी पढ़ें- सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की नहीं हुई सुनवाई, 5 जनवरी को अगली तारीख

बता दें कि सोमवार को अमृत योजना के तहत रामनगर यमुना के वार्ड नंबर 25 में 26.24 लाख रुपये की लागत से शिवनगर पार्क, महाविद्या कालोनी वार्ड नंबर 31 में 50.25 लाख रुपये की लागत से गोविंदनगर पार्क के साथ जयसिंहपुरा वार्ड नंबर 33 में 18.62 लाख रुपये की लागत से पंचवटी कॉलोनी पार्क व राधानगर वार्ड नंबर 34 में 35.35 लाख रुपये की लागत से द्वारिका एनक्लेव पार्क का लोकार्पण किया गया. पार्कों का वर्चुअल लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और तमाम ब्रजवासी शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details