मथुरा: ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को मथुरा-वृंदावन नगर निगम के 4 पार्कों का वर्चुअल लोकार्पण किया. ये पार्क नगर निगम की तरफ से अमृत योजना के तहत 1.18 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं. ऊर्जा मंत्री के मुताबिक इस योजना के तहत कुल 14 पार्क तैयार होने हैं, जिसमें 4 पार्कों का लोकार्पण हो गया. बाकी के 10 पार्कों को अगले 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य व बच्चों के मनोरंजन के लिए जनप्रतिनिधियों व जनसहयोग से पार्कों का संरक्षण किया जाए. हरित ब्रज की दिशा में उनमें जनसहयोग से वृक्षारोपण भी हो. उन्होंने कहा कि ब्रज के पुरातन स्वरूप को लौटाने के लिए इस साल 31 लाख पौधे लगाए गए हैं. पहले की सरकारें आतंक और अवैध कब्जों के पर्याय रही हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि राजकीय उद्यान जवाहर बाग का 16 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया गया है. इसके अलावा 150 नये व सौन्दर्यीकृत पार्कों का भाजपा सरकार ने ब्रजवासियों को उपहार दिया है.