मथुराः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार की देर शाम वृंदावन पहुंचे. मंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि मथुरा, वृंदावन में विकास कार्य कराने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध तरीके से चौमुखी विकास करा रही है, उसी की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की गई.
अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे, देश में कानून का राज है: श्रीकांत शर्मा - बांके बिहारी मंदिर
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद मथुरा पहुंचे. वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद विकास कार्यों का जायजा लिया. तेलंगाना और उन्नाव में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी कीमत में बख्शे नहीं जाएंगे. देश में कानून का राज है.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक.