उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बिजली खरीदने वाला नहीं बेचने वाला राज्य'

मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधुओं व अधिकारियों के साथ ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने की बैठक. इस दौरान उन्होंने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को एक निश्चित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए. साथ ही ऊर्जामंत्री ने उद्यमियों से साफ-सफाई रखने में सहयोग की मांग की.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान

By

Published : Dec 3, 2021, 8:19 PM IST

मथुरा : ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी व उद्योग बंधुओं के साथ बैठक की. उन्होंने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को एक निश्चित समय में निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में नाले के निर्माण को एक माह के अंदर पूराकर उसकी निरंतर सफाई रखने को भी कहा.

ऊर्जामंत्री ने औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण की जाने वाली सड़कों के विषय में जानकारी ली. इसमें बताया गया कि तीन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बैठक में चर्चा के दौरान ऊर्जामंत्री ने बिजली उत्पादन पर बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्याप्त बिजली का उत्पादन हो रहा है. प्रदेश अब बिजली खरीदने वाला नहीं, बिजली बेचने वाले राज्यों की श्रेणी में है.

जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

उद्योग बंधुओं ने मंत्री श्रीकांत शर्मा से फिरोजाबाद की तरह सब्सिडी पर मथुरा को भी सीएनजी गैस सप्लाई करने की मांग की. उन्होंने मंडलायुक्त से मौके पर ही बात की. साथ ही उद्यमियों को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उद्यमियों ने जाम की समस्या से मुक्त होने के लिए मंत्री श्रीकांत शर्मा से अनुरोध किया. इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों की छुट्टी के समय प्रत्येक चैराहे पर पुलिस तैनात रहे और वो यह सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में जाम की समस्या पनपने न पाए.

मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा को स्वच्छता में टाॅपटेन में लाने के लिए सभी उद्यमियों से अपील की. साथ ही सहयोग मांगते हुए कहा कि वह अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें. कुछ उद्यमियों ने कहा कि रिफाइनरी से ताजमहल को नुकसान नहीं होता तो हमारी छोटी-छोटी इकाइयों से नुकसान होना कैसे संभव है. इसके लिए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पर्यावरण सचिव से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें- जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज बोले-एक साल में मथुरा में बनना शुरू होगा मंदिर...पढ़िए पूरी खबर


मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि वह शहरों के साथ-साथ गांवों को भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराया जाए. कहा कि उत्तर प्रदेश पहले बिजली खरीदने वाला राज्य था. आज हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है. अब हम बिजली बेचने वाले राज्यों की श्रेणी में आ गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details