मथुरा:ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को मथुरा में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित और मलिन बस्ती विकास योजना के तहत वार्ड 3, वार्ड 37 और वार्ड 12 में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क के 1 करोड़ 95 लाख रुपये के कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया. उन्होंने ये कार्य जल्द और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के नगर आयुक्त को निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने जनसहयोग से मथुरा-वृंदावन निगम क्षेत्र को स्वच्छता में टॉप टेन शहरों में लाने की अपील भी की.
ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों के साथ वार्ड संख्या 3 मलिन बस्ती आस्थापुरी, गिरधरपुर, वार्ड संख्या 37 मलिन बस्ती नगला, मेवाती, धन्नापुर और वार्ड संख्या 12 मलिन बस्ती जयसिंहपुरा बांगर व देवीपुरा में नाली निर्माण कार्य और सीसी इंटरलॉकिंग सड़क के कार्यों का शुभारंभ करते हुए लोगों से संवाद किया.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर व स्वच्छ भारत निर्माण के संकल्प की दिशा में नया मथुरा-वृन्दावन तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के हर कोने में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए मथुरा-वृन्दावन का गठन किया गया. अब तक इससे करीब 350 करोड़ रुपये के नाली, नाले, सड़क, सीवर, पेयजल के कार्य हुए हैं. नगर निगम के गठन के बाद वर्ष 2018 में स्वच्छता रैंकिंग में इसे 428वीं जगह मिली थी. तेजी से हुए प्रयासों के चलते गत वर्ष यह 1 से 10 लाख जनसंख्या वाली श्रेणी में मथुरा-वृन्दावन निगम क्षेत्र की रैंकिंग 39 वीं रही है.
उन्होंने स्वच्छता कार्यों में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर में वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी नए उद्यम शुरू किए गए हैं. वृंदावन में 2.13 करोड़ रुपये की लागत से ऑर्गेनिक वेस्ट से खाद बनाने के विकेंद्रीकृत कंपोस्ट प्लांट और प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल करने का एमआरएफ प्लांट चल रहा है. साथ ही प्रमुख बाजारों की स्वच्छता की दिशा में जुबली पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग कम ओपन थिएटर तैयार हो रहा है, जिसमें 250 स्ट्रीट वेंडर्स को भी जगह मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:मध्यमवर्ग को मिटा रही BJP सरकार, कायम है महंगाई-भ्रष्टाचार: अखिलेश यादव
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नगर आयुक्त को सभी इलाकों में डोर टू डोर कलेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बारिश के कारण मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ा है, इसलिए ग्रामीण इलाकों और कच्ची कॉलोनियों में भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. दवा का छिड़काव और फॉगिंग के कार्य नियमित हों. जलभराव को लेकर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.