मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को जिले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में स्वरोजगार की अपार संभावना है, जो मजदूर हमारे गांव और प्रदेश को छोड़कर बाहर काम करने के लिए चले गए थे, अब हमारे पास अच्छा मौका है कि वह वापस अपने गांव और प्रदेश में आ रहे हैं. हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि अब वह मजदूर अपने गांव और प्रदेश को छोड़कर न जाएं. इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं कि गांव में ही मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए, उसके लिए गांव में 24 घंटे बिजली आना अति आवश्यक है.
गांव में स्वरोजगार के साधन बहुतहैं
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे थे. जहां ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलना है. पीएम मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत का अभियान शुरू किया है लोग इसका पूरा लाभ लें. किसी न किसी कारण से जो हमारे मजदूर भाई हमारे प्रदेश को छोड़कर चले गए थे, आज वह प्रदेश में आ रहे हैं. हमारी सरकार की पूरी योजना है कि अब वह हमारे प्रदेश में ही रहें, क्योंकि गांव में स्वरोजगार के साधन बहुत हैं. गांव में स्वरोजगार की अपार संभावना है. उत्तर प्रदेश में रोजगार की अपार संभावना है, तो हम उस पर काम कर रहे हैं. सरकार प्रयास करेगी कि जो मजदूर भाई काम के लिए बाहर चले गए थे, उनको रोजगार भी उनके गांव के नजदीक ही मिल जाए.