उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

यूपी के मथुरा में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में स्वरोजगार की अपार संभावना है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पूरी योजना है कि अब मजदूर हमारे प्रदेश में ही रहे, क्योंकि गांव में स्वरोजगार के साधन बहुत हैं.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की बैठक

By

Published : May 31, 2020, 12:34 PM IST

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को जिले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में स्वरोजगार की अपार संभावना है, जो मजदूर हमारे गांव और प्रदेश को छोड़कर बाहर काम करने के लिए चले गए थे, अब हमारे पास अच्छा मौका है कि वह वापस अपने गांव और प्रदेश में आ रहे हैं. हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि अब वह मजदूर अपने गांव और प्रदेश को छोड़कर न जाएं. इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं कि गांव में ही मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए, उसके लिए गांव में 24 घंटे बिजली आना अति आवश्यक है.

गांव में स्वरोजगार के साधन बहुतहैं
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे थे. जहां ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलना है. पीएम मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत का अभियान शुरू किया है लोग इसका पूरा लाभ लें. किसी न किसी कारण से जो हमारे मजदूर भाई हमारे प्रदेश को छोड़कर चले गए थे, आज वह प्रदेश में आ रहे हैं. हमारी सरकार की पूरी योजना है कि अब वह हमारे प्रदेश में ही रहें, क्योंकि गांव में स्वरोजगार के साधन बहुत हैं. गांव में स्वरोजगार की अपार संभावना है. उत्तर प्रदेश में रोजगार की अपार संभावना है, तो हम उस पर काम कर रहे हैं. सरकार प्रयास करेगी कि जो मजदूर भाई काम के लिए बाहर चले गए थे, उनको रोजगार भी उनके गांव के नजदीक ही मिल जाए.

कोविड-19 को लेकर आज दुनिया में पीएम मोदी की हो रही प्रशंसा
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर आज दुनिया हमारे प्रधानमंत्री की प्रशंसा कर रही है. एक दूरदर्शिता का परिचय देते हुए लॉकडाउन का फैसला लेना और फिर धीरे-धीरे चीजों को पटरी पर लेकर आना इसका एक उदाहरण है. अभी हमारे सामने और भी चुनौतियां हैं. गांव में जिन सुविधाओं की पूर्व में कमी रही है, वह कमी अब गांव में न रहे, इसकी तैयारी की जा रही है. 24 घंटे गांव में अब बिजली मिलेगी तो निश्चित रूप से गांव में स्वरोजगार के साधन खूब उपलब्ध होंगे. जब गांव में रोजगार और स्वरोजगार की सुविधा होगी तो कोई भी आदमी गांव छोड़कर नहीं जाना चाहेगा.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव

गांव में 24 घंटे उपलब्ध कराएंगे बिजली
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 15 परसेंट से नीचे लॉसेस में जो हमारे गांव आएंगे, उनको हम 24 घंटे बिजली देंगे. हमारे जो इंजीनियर हैं उस पर काम कर रहे हैं और मेरे इंजीनियरों के नेतृत्व में ही अभियान चल रहा है. हम फीडरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, सब स्टेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गांव में केवल 24 घंटे बिजली के लिए उपभोक्ताओं को समय पर बिल देना है और बिजली चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है. समय पर सब लोग बिल देते रहे, चोरी पर अंकुश हो तो गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details