मथुरा: प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) शुक्रवार सुबह अपने गृह जनपद मथुरा पहुंचे. शहर के मसानी पर स्थित एसटीपी पावर प्लांट (STP power plant) का निरीक्षण के दौरान कहा कि शहर वासियों को जल्दी नए प्लांट और मिल जाएंगे. उन पर काम किया जा रहा है.
बता दें, शुक्रवार की सुबह प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) दो दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मसानी रोड पर स्थित एसटीवी पावर प्लांट (STP power plant) का निरीक्षण किया साथ ही विकास कार्यों का भी जायजा लिया. प्लांट निरीक्षण के दौरान खामियां दिखाई देने पर ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया.
मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पावर प्लांट का किया निरीक्षण - stp power plant
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने मसानी रोड स्थित एसटीपी पावर प्लांट का निरीक्षण (STP power plant inspection) किया और कमियां मिलने पर अधिकारियों को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से जिलों में विकास कार्य तेज गति से कराया जा रहा है. नदियों को सुरक्षित रखा जाए. प्रकृति का माहौल भी अच्छा रहे. उसी को लेकर मैंने वृक्षारोपण भी किया है और एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया है. अक्टूबर के आखिरी दिनों तक जनपद में 36 नाले पूरी तरह से टेप कर दिए जाएंगे और यमुना जी में शहर का गंदा पानी नहीं जाएगा.