उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जवाहर बाग पर अवैध कब्जा करना चाहती थी पहले की सरकारें: ऊर्जा मंत्री - जवाहर बाग का निरीक्षण किया

मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शहर के सिविल लाइन क्षेत्र जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "पूर्व की सरकारों ने जवाहर बाग पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की. वहीं बीजेपी ने जवाहर बाग का सौंदर्यीकरण कराया है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जवाहर बाग का निरीक्षण किया
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जवाहर बाग का निरीक्षण किया

By

Published : Dec 27, 2020, 3:00 PM IST

मथुरा: रविवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण के विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण के लिए 1593 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जवाहर बाग में पिकनिक स्पॉट, बच्चों के खेलने के लिए पार्क और ओपन थिएटर का भी निर्माण कराया गया है. श्रीकांत शर्मा ने वृंदावन मिनी कुंभ का भी निरीक्षण किया.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जवाहर बाग का निरीक्षण किया
जवाहर बाग का सौंदर्यीकरणजवाहर बाग सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 1593 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है. पार्क के अंदर ओपन थिएटर, पिकनिक स्पॉट, बच्चों के खेलने के लिए झूला भी लगाए गए हैं. आम जनता बृजवासी जवाहर बाग का लाभ ले सकते हैं.

'जवाहर बाग पर अवैध कब्जा'
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि "जवाहर बाग 153 एकड़ में फैला हुआ है. इसकी लंबी बाउंड्री 6 किलोमीटर की है. प्रदेश सरकार की तरफ से ब्रज वासियों के लिए जवाहर बाग के रुप में एक बड़ा तोहफा दिया जा रहा है. पूर्व की सरकारों ने इस जवाहर बाग पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की. भारतीय जनता पार्टी ने जवाहर बाग का सौंदर्यीकरण कराया है." श्रीकांत शर्मा ने कहा कि "वृंदावन में मिनी कुंभ को लेकर विकास कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं. समय से विकास कार्य पूरे किए जाएं इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. वृंदावन में दिव्य कुंभ और इको फ्रेंडली कुंभ रहेगा, जिसकी तैयारी अधिकारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details