उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, स्टेडियम में विकास कार्यों का किया शिलान्यास - mathura news

मथुरा जिले में शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे. जहां उन्होंने गणेशरा स्टेडियम में विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा

By

Published : Aug 15, 2021, 1:03 PM IST

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा(Energy Minister Shrikant Sharma) अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने गणेशरा स्टेडियम में 89 लाख रुपए की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनपद में प्रत्येक तहसील पर जल्द ही मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र व राज्य सरकार खिलाड़ियों को आगे लाने और प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. जिससे आने वाले समय में दुनिया में जितने भी इवेंट होंगे उसमें हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकें. उसके लिए खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं अच्छी कोचिंग इत्यादि उपलब्ध कराई जाएगी.

जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा(Energy Minister Shrikant Sharma) ने बताया कि खेलो इंडिया फिट इंडिया और टोक्यो में हमारे सभी प्लेयर्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टोक्यो से पहले ही जो एक कमेटी बनाई थी. अब आने वाले समय में दुनिया के अंदर जितने भी इवेंट होंगे उसमें जो हमारा टास्क फोर्स बना है उसके माध्यम से बेहतर सुविधाएं हमारे प्लेयर्स को मिले और अच्छे कोचेस मिले, डिस्ट्रिक्ट में जहां-जहां प्लेयर ट्रेनिंग लेते हैं वहां उन्हें अच्छी सुविधाएं मिलें. इस तरह का प्रयास हमारी उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों का है, यहां पर जो स्टेडियम है थोड़ा पुराना है इसको नया रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा
यहां जिन खेलों में कुछ कमियां हैं उन खेलों को भी यहां उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. उनके प्लेयर्स भी उपलब्ध करा रहे हैं. जैसे यहां टेनिस नहीं था तो टेनिस कोर्ट की व्यवस्था की जाएगी. रेसलिंग के लिए नेट की व्यवस्था यहां की जा रही है. इसके साथ ही बैडमिंटन स्विमिंग पूल की मरम्मत भी कराई जा रही है. जिससे आने वाले समय में जिले के सभी बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग देने का प्रयास हमारी सरकार की तरफ से किया जा सके है.इसे भी पढ़ें-अब लद्दाख में भी विद्यार्थी पढेंगे संस्कृत, तैयारी शुरूउन्होंने कहा कि हमारे यहां टैलेंट की कमी नहीं है हमारे यहां बहुत अच्छे प्लेयर हैं, बस उनको थोड़ा सहयोग की जरूरत है. उनको अच्छा वातावरण देने की जरूरत है. तो वह सुविधाएं और वातारण हम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणेशरा स्टेडियम के अलावा अलग-अलग तहसील में भी मिनी स्टेडियम बनाने की हमारी सरकार की योजना है. वहां पर भी आने वाले समय में कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी इन सभी खेलों को और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details