मथुराः देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन (vaccination) का लक्ष्य पूरा होने का जश्न जगह-जगह मनाया जा रहा है. मेडिकल स्टाफ का अभिनंदन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (energy minister shrikant sharma) ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी वैक्सीन ब्रह्मास्त्र का काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक यह वैक्सीन पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया.
ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. मरीजों का हाल जाना. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डॉक्टरों के साथ वृंदावन में बैठक की. कहा कि अस्पताल में जो कमियां थीं उन्हें सुधार दिया गया है. अस्पताल में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई. कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए. जो भी लापरवाही कर रहे हैं, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए.
कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन (100 crore vaccinations) का लक्ष्य पूरा करने के लिए देश के सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ का अभिनंदन. इन सभी के प्रयास से ऐसा संभव हो पाया. साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है.