मथुरा :उत्तर प्रदेश में 2022 के रण में विजय हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. कान्हा की नगरी मथुरा में भी भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ जनता को लुभाने का भी प्रयास कर रहे हैं.
वही, जब मथुरा वृंदावन से भाजपा के प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले भी एकजुट था. एकजुट होकर उन्होंने लड़ाई लड़ी. अकेले भी लड़ाई लड़ी लेकिन भारतीय जनता पार्टी को नहीं हरा पाए.
कहा कि इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करती है. विपक्ष केवल लुभावने वादे कर सकता है. उन्हें पूरे नहीं कर सकता. सत्ता में रहकर वह माफियाओं का संरक्षण देता है और बाहर होने पर लुभावने वादे.
ऊर्जा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण और द्वितीय चरण के लिए हमारी संगठनात्मक बैठकें चल रहीं हैं. बड़ा परिवार है हमारा. भाजपा की सबसे बड़ी ताकत पार्टी की लीडरशिप है, नेतृत्व है और बूथ का कार्यकर्ता है.
यह चुनाव राष्ट्र निर्माण का चुनाव है. यह चुनाव हमारे आने वाले बच्चों को बेहतर भविष्य देने वाला चुनाव है. उनको बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, बेहतर शिक्षा देनी है. उनके लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है.
यह भी पढ़ें :बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मायावती समेत ये नेता करेंगे पहले चरण का चुनाव प्रचार
कहा कि पांच साल में हमने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और सड़क निर्माण के क्षेत्रों में बेहतर काम किया है. एक मजबूत आधार तैयार किया है. आने वाले समय में उसे भव्यता देना है. कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने देश को आतंकवाद से मुक्त किया, उस तरह हमारे मुख्यमंत्री ने प्रदेश को गुंडों से मुक्त किया.
अब उत्तर प्रदेश गुंडई नहीं चाहता. उत्तर प्रदेश बेहतर गवर्नेंस चाहता है. अब लोग अंधेरे में रहना पसंद नहीं करते. अब उन्हें उजाला चाहिए. अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोग चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि यह आमजन का चुनाव है, जनता का चुनाव है. सपा-बसपा-कांग्रेस का यह जो कॉकटेल है, इसको सब जानते हैं. कांग्रेस-सपा-बसपा यह सब लोग भाजपा से एक साथ मिलकर भी लड़ चुके हैं. अलग-अलग भी लड़ चुके हैं. इनका कोई वजूद नहीं है क्योंकि यह अविश्वसनीय लोग हैं. इन्होंने जनता के साथ कई बार विश्वासघात किया है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विपक्ष के कार्यों को जनता ने देखा है. जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने बिजली के 61% दाम बढ़ाए. चार जिलों को बिजली देते थे, पूरा उत्तर प्रदेश अंधेरे में रहता था. गुंडागर्दी चरम पर थी.
बहन बेटियों की सुरक्षा न के बराबर थी. माफिया राज था. जवाहर बाग इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. बहन बेटियां और कोई मां-बाप अब नहीं चाहता कि उनकी बहन-बेटियां अब दोबारा असुरक्षित हों.
कहा कि देश-प्रदेश का व्यापारी सुविधाएं और सुरक्षा चाहता है. हर वर्ग को हमारी सरकार सुविधाएं दे रही है. गरीब को दो बार राशन मिलता है. सबको वैक्सीन मुफ्त मिली है. दावा किया कि जनता भाजपा के साथ है.