मथुरा: वृंदावन के गांव धौरहरा स्थित पब्लिक स्कूल में 17 जनवरी से आयोजित स्कूल के 23वें वार्षिकोत्सव का शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बी सी संस्कृति यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. राणा सिंह, वृंदावन शोध संस्थान के निदेशक डॉ. सतीश दीक्षित और विद्यालय के निदेशक डॉक्टर ओम जी ने किया. वहीं इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी और लोगों को अपने हुनर से जागरूक किया.
मथुरा: स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने जगाई जागरूकता की अलख - Village Dhaurahra Public School of Vrindavan
यूपी के मथुरा जिले स्थित धौरहरा स्थित पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया.
![मथुरा: स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने जगाई जागरूकता की अलख etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5761682-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने हुनर से लोगों को किया जागरूक
वार्षिकोत्सव में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम.
कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लोगों को बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग करने की वजह से वातावरण के साथ ही स्वास्थ्य में कितनी हानि हो सकती है. मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग करने से बच्चों और लोगों को क्या हानि होती है, इसको लेकर भी बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए जागरूक करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई