उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर - encroachment in krishi mandi of mathura

मथुरा की कृषि मंडियों को विकसित करने के लिए गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध दुकानों को हटाया गया. इसका फल विक्रेता ने विरोध किया लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई.

etvbharat
अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Feb 7, 2020, 4:27 AM IST

मथुरा: प्रदेश में 27 कृषि मंडियों को विकसित करने के लिए प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कृषि अनाज मंडी में अवैध निर्माणों को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने को लेकर फल विक्रेताओं और जिला प्रशासन के बीच नोकझोंक भी हुई. जिला प्रशासन ने फल विक्रेताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया और मंडी परिसर में बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया.

अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर.
3 से 25 फरवरी तक कृषि अनाज मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसमें दर्जनों दुकानों को चिन्हित कर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण की गई दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है.

जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कृषि अनाज मंडी में अवैध दुकानों को चिन्हित किया गया. व्यापारियों को नोटिस दिया गया लेकिन व्यापारियों द्वारा अवैध निर्माणों को न हटाने पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत कुछ व्यापारियों ने विरोध किया लेकिन मामला शांत कराने के बाद वर्षों से अवैध निर्माण की गई दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है.
- मनोज कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट

इसे भी पढ़ें-डिफेंस एक्सपो: सेना को जल्द मिलेगी आर्टिलरी गन, 48 किमी है मारक क्षमता

ABOUT THE AUTHOR

...view details