मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह मथुराःजिले की थाना फरह पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर महेंद्र पाल सिंह समेत 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में असलाह, तमंचा, पिस्टल, राइफल और कारतूस बरामद किया.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी. इसके बाद राजस्थान के बाघई बॉर्डर पर थाना फरह पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान बाघाई बॉर्डर पर थाना फरह पर कुछ बदमाश आते दिखे. इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर महेंद्र पाल सिंह और बदमाश ओमप्रकाश उर्फ ओपी घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने इन्हें इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही उनके 7 साथी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस और एसओजी टीम एसपी सिटी के अनुसार, महेंद्र पाल सिंह एक मजरिया हिस्ट्रीशीटर है, जो पिछले काफी दिनों से ओल के व्यापारियों से रंगदारी वसूल रहा था. उस के खिलाफ हत्या और रंगदारी सहित 6 से अधिक मुकदमे दर्ज है. महेंद्र पाल का भरतपुर (राजस्थान) में संगठन था. उसके बारे में भी भरतपुर से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. साथ ही पकड़े गए सभी बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
गाजीपुर में अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तारःवहीं, गाजीपुर में भी मुठभेड़ में मऊ के अंतर्जनपदीय बदमाश मृत्युंजय राजभर (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई एक बदमाश घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःहोटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवतियां और 2 युवक आपत्तिजनक सामाग्री के साथ गिरफ्तार