मथुरा:जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र (Kosikala Police Station Area) कामर रोड पर पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक गो तस्कर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दो गो तस्कर मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र कामर रोड पर गो तस्करों की सूचना मुखबिरी द्वारा दी गई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार सुबह तड़के घेराबंदी करते हुए गो तस्करों की तलाशी शुरू की. इस दौरान चार पहिया वाहन में आता देख गो-तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते समय पुलिस की गोली लगने से एक गो तस्कर हनीफ घायल हो गया, जो कि हरियाणा का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
सीओ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया बदमाश हरियाणा का रहने वाला है. हनीफ की पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी. आरोपी के खिलाफ हरियाणा के कई थानों में गो तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
मथुरा पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. थाना नौहझील व एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड के दौरान थाना नौहझील क्षेत्र अंतर्गत दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 60 किलोग्राम अवैध गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया. एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर हैं, जो उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा अपने साथी हरिओम के माध्यम से मंगाकर मथुरा, पलवल, गुड़गांव, फरीदाबाद और आस पास के क्षेत्रों में बेचते हैं. बुधवार को अभियुक्त नीले रंग की कार से अपने साथी हरिओम से गांजा लेकर बेचने मथुरा से फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे. थाना नौहझील क्षेत्रान्तर्गत नौहझील-नानकपुर रायपुर लिंक मार्ग पर थाना नौहझील, एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के लिए बदमाशों को रोका गया तो अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया. उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 2 अदद तमंचा 315 बोर, 8 अदद कारतूस 315 बोर, 2 खोखा व 6 जिन्दा कारतूस, 60 किलोग्राम अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त एक बिना नंबर की कार बरामद की है.
यह भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी मां की हत्या