मथुरा: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है. जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र में दोसेरस गांव के पास सोमवार की देर रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें इनामी बदमाश आजाद को पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
- जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
- जिसमें 25,000 का इनामी बदमाश आजाद घायल हो गया.
- पुलिस ने मौके पर इनामी बदमाश आजाद समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
- घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- बदमाश आजाद पर 17 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.