उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, एक राहगीर की मौत, पुलिसकर्मी घायल - पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक राहगीर अमर सिंह और एक पुलिसकर्मी अजय घायल हो गए. उपचार के दौरान राहगीर अमर सिंह की मौत हो गई.

मुठभेड़ में एक की मौत
मुठभेड़ में एक की मौत

By

Published : Jan 29, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 3:20 PM IST

मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र सिटोली गांव में मंगलवार की देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. घायल राहगीर अमर सिंह की आज उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर अजय को उपचार के लिए नोएडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं अमर सिंह की मौत के बाद मृतक के परिजन पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.

मुठभेड़ में एक की मौत.
  • जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारों की तस्करी कर रहे है.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिटोली गांव की घेराबंदी कर दी.
  • पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

राहगीर को गोली लगने से मौत

  • इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. इस घटना में एक राहगीर अमर सिंह घायल हो गया.
  • अमर सिंह अपने घर हरियाणा की ओर भैंस लेने के लिए जा रहा था.
  • अमर सिंह को पेट में गोली लग गई. वहीं दूसरी ओर सब इंस्पेक्टर अजय को भी पैर में गोली लग गई.
  • दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां अमर सिंह की मौत हो गई.
  • सब इंस्पेक्टर अजय को उपचार के लिए नोएडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: भगवान के घर में चोरी, ठाकुरजी के सोने-चांदी के आभूषण गायब

Last Updated : Jan 29, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details