उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार - mathura news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी साल 2010 से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ हत्या और डकैती के मामले दर्ज हैं.

घायल ओमबीर है जिला अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jul 9, 2019, 11:00 PM IST

मथुरा: जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक लाख के इनामी एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया. बाकी दो बदमाश फरार हो गए.

मथुरा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
साल 2010 में गोंडा में बैंक डकैती के मामले में ये बदमाश फरार चल रहे थे. बैंक गार्ड की हत्या कर 50 लाख रुपए लूटे थे. पकड़े गए बदमाश का नाम ओमबीर है. ओमबीर पर मथुरा, अलीगढ़, गोंडा सहित कई जनपदों में लूट, हत्या और फिरौती के मामले दर्ज हैं. ओमबीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से ओमवीर घायल हो गया था. एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर इलाके में बदमाश ओमबीर के होने की सूचना मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details