उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बना मयखाना !

उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां से काफी मात्रा में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई. आनन-फानन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीनस्थों को निर्देशित कर शराब की खाली बोतलों को ठिकाने लगवाया गया. इसके साथ ही मीडिया में बात आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्रवाई की बात करती हुई नजर आईं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बना मयखाना
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बना मयखाना

By

Published : May 25, 2021, 8:36 PM IST

मथुरा :एक तरफ तो पूरा देश जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर जनपद मथुरा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मयखाना बना हुआ है. आप को बता दें किमुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की सफाई के दौरान यहां से शराब की काफी खालीबोतलें और पव्वे मिले. जैसे ही मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संज्ञान में आया, तो आनन-फानन में कर्मचारियों द्वारा खाली बोतलों को गायब करा दिया गया. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो वो जांच कराकर कार्रवाई करेंगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मिली खाली शराब की बोतलें.

इसे भी पढे़ं-हे भगवान : त्रिवेणी के तट पर दफन लाशों से नोच ले गए कफन !

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बना मयखाना

जहां दवाइयां और उपचार से संबंधित अन्य चीजें मिलनी चाहिए वहां शराब की खाली बोतलें मिलना, मथुरा के स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है. जब इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता से पूछा गया कि इतनी शराब की खाली बोतलें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिलने का क्या मतलब है. क्या यहां पर कार्यरत कर्मचारी या चिकित्सक शराब का सेवन करते हैं. जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो वो जांच कराकर कार्रवाई करेंगी.


वहीं जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी से बात की गई, तो उसने कहा कि ऊपर से आदेश था कि बोतलों को यहां से हटा दिया जाए, इसलिए यहां से हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details