उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: वेतन न मिलने से कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन - कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में संविदा के कर्मियों को मानदेय न मिलने पर हड़ताल शुरू कर दिए है. कर्मचारियों को मानदेय न मिलने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है.

धरना पर बैठे कर्मचारी
धरना पर बैठे कर्मचारी

By

Published : Jan 30, 2020, 8:55 AM IST

मथुरा:जिले के चौमुंहा कस्बा में विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने मानदेय न मिलने को लेकर सब स्टेशन पर काम बंद कर हड़ताल कर शुरू कर दी है. संविदा कर्मियों ने बताया कि उन्हें चार माह से मानदेय नहीं मिला है, जिसके चलते उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है. मानदेय न मिलने की वजह से वह अपने बच्चों की स्कूल की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं.

धरना पर बैठे कर्मचारी.

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों को चार महिने से मानदेय न मिलने के कारण सब स्टेशन पर कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. संविदा कर्मियों का कहना है कि उन्हें चार माह से मानदेय नहीं मिला है, जिसके चलते उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है.

नहीं भर पा रहे बच्चों के स्कूल की फीस
मानदेय न मिलने के कारण वह अपने बच्चों की स्कूल की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण बच्चों को स्कूल से निकाले जाने तक की नौबत आ गई है. संविदा कर्मी दिन रात मेहनत करके लोगों के घरों को रोशन करते हैं, लेकिन जब संविदा कर्मी फील्ड में जाते हैं तो वहीं लोग उनके साथ अभद्रता कर मारपीट कर देते हैं. उनका कहना है कि उनके सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाएं ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.

सुरक्षी व्यवस्था कराई जाने की मांग
विद्युत विभाग में लाइनमैन के लिए कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया हैं. सुरक्षा उपकरण उपलब्ध ना होने की वजह से आए दिन बिजली कर्मचारी के साथ दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसके चलते कई बिजली कर्मचारियों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है.

इस संबंध में एसडीओ राहुल चौरसिया ने कहा कि संविदा कर्मी विद्युत विभाग का अभिन्न अंग है, उनकी सभी समस्याओं के निराकरण कराने का वह पूरा प्रयास करेंगे. उनके रुके हुए मानदेय का भी भुगतान जल्द कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: सरकारी स्कूल की छत का प्लासटर गिरने से कई बच्चे घायल, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी


ABOUT THE AUTHOR

...view details