उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उर्जा मंत्री से मिल विद्युत कर्माचारी, जेई की हत्या के बाद रोष - उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिले विद्युत कर्मचारी

यूपी में मथुरा में गुरुवार को बिजली विभाग के जेई की हत्या को लेकर शनिवार को सैकड़ों बिजली विभाग के कर्मचारी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण पहुंचे. जमुनापार थाना में 16 जनवरी 2020 की रात्रि विद्युत विभाग में जेई की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर विद्युत कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

etv bharat
उर्जा मंत्री से मुलाकात

By

Published : Jan 18, 2020, 3:22 PM IST

मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेरूआ मोड़ पर विद्युत विभाग में जेई पद पर तैनात 35 वर्षीय प्रदीप कुमार की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को बिजली विभाग के जेई की हत्या को लेकर सैकड़ों बिजली विभाग के कर्मचारी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण पहुंचे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा हूं. हत्यारोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे, बिजली विभाग के कर्मचारी ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

उर्जा मंत्री से मिल विद्युत कर्माचारी.

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्युत कर्मियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया. हत्या के बाद से ही विद्युत कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. जिसके चलते कैंट बिजली घर के सभागार में विद्युत कर्मियों द्वारा आंदोलन की रणनीति बनाई गई.

विद्युत कर्मचारियों में हत्या को लेकर रोष

  • दिनांक 16 जनवरी 2020 की रात्रि विद्युत विभाग में जेई पद पर पानी गांव में तैनात 35 वर्षीय प्रदीप कुमार को गोली मार दी गई थी.
  • जिसके बाद विद्युत कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,कमिश्नर व डीआईजी का घेराव किया और प्रदर्शन किया गया.
  • विद्युत कर्मचारियों ने हत्यारों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है.
  • प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे.
  • सैकड़ों बिजली विभाग के कर्मचारी शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिले और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

सरकार परिवार के साथ
प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे विभाग के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या की है. परिवार की इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं और इसमें कई टीमें लगा दी गई है जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा. बिजली विभाग के कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया है.

इसे भी पढ़ें -बहराइच: जंगल में मिली 20 वर्षीय युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details