मथुरा: जिले के थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत महोली गांव में एक विद्युत कर्मचारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. विद्युत कर्मचारी एक ग्रामीण के घर पर बिल संबंधी जानकारी लेने गया था. उसी दौरान ग्रामीण के साथ विद्युत कर्मचारी की कहासुनी हो गई, जिसके बाद ग्रामीण ने विद्युत कर्मचारी की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पिटाई का वीडियो वायरल
- थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत महोली गांव में विद्युत कर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ग्रामीण विद्युत कर्मी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
- ग्रामीण लगातार विद्युत कर्मी पर हमला कर रहा है.
- पीड़ित विद्युत कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.