उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में बिजली कर्मचारी की पिटाई का वीडियो वायरल, ग्रामीण पर मुकदमा दर्ज - मथुरा ताजा समाचार

यूपी के मथुरा में विद्युत कर्मी के पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिल की जानकारी लेने गए एक विद्युत कर्मी की ग्रामीण युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद ग्रामीण ने अपना आपा खो दिया और विद्युत कर्मी की जमकर पिटाई कर दी.

etv bharat
विद्युत कर्मी के पिटाई का वीडियो वायरल.

By

Published : Dec 13, 2019, 2:54 PM IST

मथुरा: जिले के थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत महोली गांव में एक विद्युत कर्मचारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. विद्युत कर्मचारी एक ग्रामीण के घर पर बिल संबंधी जानकारी लेने गया था. उसी दौरान ग्रामीण के साथ विद्युत कर्मचारी की कहासुनी हो गई, जिसके बाद ग्रामीण ने विद्युत कर्मचारी की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विद्युत कर्मी के पिटाई का वीडियो वायरल.

पिटाई का वीडियो वायरल

  • थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत महोली गांव में विद्युत कर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
  • वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ग्रामीण विद्युत कर्मी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • ग्रामीण लगातार विद्युत कर्मी पर हमला कर रहा है.
  • पीड़ित विद्युत कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
  • पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें:-मथुरा: विवाद में देवर ने भाभी को फेंका छत से, हालत गंभीर

विद्युत कर्मी की तहरीर पर मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शलभ माथुर, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details