उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः नाराज बिजली कर्मियों को शांत कराने पहुंची एमडी सौम्या अग्रवाल - बिजली कर्मियों को शांत कराने पहुंची एमडी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में जेई हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बिजली कर्मियों ने प्रशासन के आला अधिकारियों का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची एमडी सौम्या अग्रवाल ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बिजली कर्मियों को शांत कराया.

etv bharat
बिजली कर्मियों को शांत कराने पहुंची एमडी.

By

Published : Jan 18, 2020, 1:45 AM IST

मथुराःगुरुवार देर शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने बिजली विभाग में जेई पद पर तैनात प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना से गुस्साए बिजली कर्मियों ने डीएम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कमिश्नर और डीआईजी का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ फांसी की सजा देने की मांग की. मौके पर पहुंची बिजली विभाग की एमडी ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बिजली कर्मियों को शांत कराने पहुंचीं एमडी.
जेई की गोली मारकर हत्यागुरुवार देर शाम बिजली विभाग में जेई पद पर तैनात 35 वर्षीय प्रदीप कुमार कार्य को खत्म करके अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान यमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेरूआ मोड़ पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.इसे भी पढ़ें- मथुराः जेई हत्या मामले में आईजी और कमिश्नर ने घटनास्थल का किया दौरा

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटना से गुस्साए बिजली कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. बिजली कर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीएम, कमिश्नर व डीआईजी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची बिजली विभाग की एमडी सौम्या अग्रवाल ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बिजली कर्मियों को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details