मथुरा: विद्युत विभाग हुआ सख्त, बिल जमा न कराने पर कटेगी सरकारी दफ्तरों की बिजली - यूपी में बिजली बिल
उत्तर प्रदेश के मथुरा में विद्युत विभाग सख्त हो गया. विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों में बिजली बिल जमा कराने का नोटिस भेजा है. बिला जमा न कराने पर सरकारी दफ्तरों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.
विद्युत विभाग ने सरकारी दफ्तरों में भेजा नोटिस.
मथुरा:विद्युत विभाग ने सरकारी दफ्तरों पर बिजली का बिल बकाया होने के चलते अब कड़ा रुख अपना लिया है. विद्युत विभाग द्वारा ऐसे सभी दफ्तर जिन पर बिजली का बिल बकाया है, उनको नोटिस देकर 1 हफ्ते में बिल जमा करने के लिए कहा गया है. सरकारी दफ्तर अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके दफ्तर की बिजली काट दी जाएगी.
- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तृतीय खंडराया ब्लॉक के अंतर्गत सरकारी संस्थाओं पर विभाग का लाखों रुपये का विद्युत का बिल बकाया चल रहा है.
- विद्युत बिल जमा कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजे गए हैं.
- नोटिस में इस बात की चेतावनी दी गई है कि 1 सप्ताह के अंदर बकाया बिल जमा कराएं.
- बिजला बिल न जमा कराने पर सरकारी दफ्तरों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.