उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत विभाग ने 15 लाख उपभोक्ताओं को दी राहत - electricity department

बिजली बिल नहीं जमा कर पाने वाले पंद्रह लाख उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग की ओर से राहत प्रदान की गई है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत ने कहा कि फरवरी से जून तक की किस्तें नहीं जमा कर पाने वाले उपभोक्ता बने रहेंगे लाभार्थी.

etv bharat
विद्युत विभाग ने 15 लाख उपभोक्ताओं को दी राहत

By

Published : Jul 4, 2020, 2:35 AM IST

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत ने कहा कि लॉकडाउन में बिल नहीं जमा कर पाने वाले 15 लाख उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग की ओर से राहत प्रदान की गई है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि फरवरी से जून तक की किस्तें नहीं जमा कर पाने वाले उपभोक्ता बने रहेंगे लाभार्थी. 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सीधी राहत प्रदान की गई है. वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 4 लाख 16 हजार 170 किसान लाभ ले चुके हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते उपभोक्ताओं को हुई परेशानी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत

लॉकडाउन के चलते समय से किस्तें न चुका पाने वाले आसान किश्ते योजना व किसान आसान किस्त योजना में पंजीकृत लाभार्थी उपभोक्ताओं को राहत दी गई है. ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर फरवरी से जून तक किश्तें न जमा कर पाने वाले उपभोक्ताओं को दोबारा योजना में जोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं किसान आसान किस्त योजना के पंजीकरण की तिथि भी 1 महीने आगे 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

आसान किस्त योजना व किसान आसान किस्त योजना की शर्तों के अनुसार नियमित किस्त चुकाने वाले उपभोक्ताओं को ही योजना का पात्र माना गया था. ऐसे उपभोक्ताओं को जो लगातार दो किस्तें समय से नहीं जमा कर पाए उन्हें योजना से बाहर किए जाने के निर्देश दिए थे.

आसान किस्त योजना के तहत शहरी उपभोक्ताओं को 12 व ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 किस्तों में सरचार्ज माफी के साथ बिल जमा करने की सुविधा दी गई थी. किसान आसान किस्त योजना में निजी ट्यूबवेल उपभोक्ताओं को 6 मासिक किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी गई है. वर्तमान बिल के साथ किस्तें जमा करने से 31 जनवरी तक के बिल पर लगा सर चार्ज माफ हो जाएगा.

इन दोनों योजनाओं में राहत देने से 15 लाख से अधिक उपभोक्ता दोबारा किस्तों में अपने बिल का भुगतान कर सकेंगे. उपभोक्ता किसान आसान किस्त योजना, आसान किस्त योजना की जानकारी और बिल का भुगतान सभी विद्युत उपकेंद्र उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर कर सकते हैं. योजना की जानकारी टोल फ्री नंबर 1912 पर भी प्राप्त की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details