मथुराः जिले में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारी और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार घोटाले बाजों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हमारी गाढ़ी कमाई जो कि हम अपनी सैलरी में से जमा कर रहे थे. वह सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में दबा दी गई है. इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.
मथुराः बिजली विभाग के कर्मचारियों के पैसे गुल, सड़कों पर उतरे अधिकारी - electricity department employees protest for gpf and cpf scam
जीपीएफ और सीपीएफ घोटाले के चलते विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं. मथुरा में विद्युत विभाग के कर्मचारी कैंट बिजली घर पर एकत्र होकर हाथों में तख्तियां लेते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन.
उनका कहना है कि हमें डर हैं कि हमारा पैसा वापस भी मिलेगा या नहीं. कर्मचारियों ने मांग की घोटाला करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे. सरकार अगर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.