उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: विद्युत कर्मचारी और अधिकारियों का धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पीएफ के पैसे की मांग के लिए विद्युत कर्मचारी और अधिकारी धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार हमारी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. सरकार अपनी हठधर्मिता दिखा रही है.

पीएफ के पैसे की मांग को लेकर विद्युत कर्मचारियों का धरना.

By

Published : Nov 22, 2019, 11:02 AM IST

मथुरा:विद्युत विभाग में हुए करोड़ों रुपए के सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले के बाद आए दिन विद्युत कर्मचारी और अधिकारी धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. गुरुवार को भी कैंट बिजली घर पर विद्युत कर्मचारी और अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार को घेरा और जल्द ही पीएफ के पैसे वापस करने पर कठोर कार्रवाई की मांग की.

पीएफ के पैसे की मांग को लेकर विद्युत कर्मचारियों का धरना.

विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पीएफ का पैसे वापस करने के लिए आए दिन नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का प्रयास कर रहे हैं. विद्युत अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक तो हम सांकेतिक रूप से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है. सरकार हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सरकार अपनी हठधर्मिता दिखा रही है.

सरकार से पीएफ के पैसे की मांग
विद्युत अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अब हमारे आंदोलन में संविदाकर्मी भी उतर पड़े हैं. अब हमारा आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा. सरकार से मांग है कि वह जल्दी कठोर कार्यवाही करें, जिससे हमें हमारे पीएफ का पैसा मिलने की उम्मीद जग सके. हमें इस बात की पुष्टि चाहिए कि हमें हमारा पीएफ का पैसा वापस मिलेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. सरकार को देखना चाहिए कि हमने एक-एक पाई अपने लिए जमा की थी, जिससे हम रिटायरमेंट के बाद अपना घर चला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details