उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः पिकअप के टक्कर से टूटा बिजली का पोल, बड़ा हादसा होने से टला - मथुरा में पिकअप पोल से टकराई

मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में रविवार को रिक्शे को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार मैक्स पिकअप विद्युत पोल से टकरा गई. जिसके बाद पोल पिकअप पर गिर पड़ा, जिससे गाड़ी पलट गई. गनीमत रही कि उस समय बिजली सप्लाई नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

damaged max pickup
क्षतिग्रस्त पिकअप

By

Published : May 25, 2020, 5:42 AM IST

मथुरा:जिले केनौहझील थाना क्षेत्र में मांट रोड पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया है, जब सुरीर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैक्स पिकअप के रिक्शे को बचाने के चक्कर में बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके बाद पोल टूटकर गाड़ी पर गिर पड़ा, जिससे गाड़ी पलट गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की भी जान नहीं गई. सिर्फ गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप काफी स्पीड में थी, इस दौरान सामने से अचानक रिक्शा आ जाने से मैक्स पिकअप अनियंत्रित हो गई. अच्छी बात ये रही कि घटना के दौरान बिजली की सप्लाई नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में गाड़ी के ड्राइवर संतोष को हल्की चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details