मथुरा: विकासखंड राया की ग्राम पंचायत पड़रारी में ग्राम प्रधान का आकस्मिक निधन हो गया था. इसके अलावा दो क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 72 और 79 के सदस्यों के आकस्मिक निधन होने के बाद यह पद रिक्त पड़े हुए थे. इन पदों के लिए वोट डाले जाने हैं, इनकी मतगणना 8 जुलाई होनी है.
- ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य की आकस्मिक मृत्यु के बाद दोबारा मतदान होना है.
- विकासखंड राया की ग्राम पंचायत पड़रारी में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान होगा.
- इसके संबंध में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी.
- इन पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री ब्लॉक पर की जा रही है.
- आगामी 26 जून को ब्लॉक पर नामांकन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है.