मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा वैली के पीछे गोविंदपुर कॉलोनी के नजदीक नाले के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति का नग्न शव मिलने से गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका गया है. वहीं परिजन भी व्यक्ति की हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांठोली गांव का रहने वाले 60 वर्षीय बाबूलाल बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से गायब हो गए थे. गुरुवार की सुबह बाबूलाल का नग्न शव हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाले के पास पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी तब हुई जब एक स्थानीय 25 वर्षीय युवक घटनास्थल के पास शौच करने के लिए पहुंचा. युवक ने देखा कि नग्न शव पड़ा हुआ है और पास में कुछ कपड़े पड़े हुए हैं. मृतक के सिर में गंभीर चोटों के निशान थे और कानों से खून बह रहा था, वहीं मृतक के पास ही उसका मोबाइल पड़ा हुआ था जो लगातार रिंग कर रहा था.