उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद उल नबी, मांगी अमन-चैन की दुआ - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में ईद मिलाद उल नबी हर्षोल्लास से मनाया गया. जुलूस में शामिल सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने देश में अमन-चैन की दुआ की.

धूमधाम से मनाया गया ईद उल मिलाद नबी.

By

Published : Nov 11, 2019, 3:25 PM IST

मथुरा: वृंदावन में पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मनाए जाने वाले ईद मिलाद उलनबी पर्व रविवार को तीर्थ नगरी वृंदावन में हर्षोल्लास से मनाया गया. पर्व के उपलक्ष्य में नगर में जुलूस भी निकाला गया. शाही जामा मस्जिद से शुरू हुए जुलूस में सैकड़ों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए. इस दौरान सभी ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.

धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद उलनबी.

ऊंट, घोड़ों पर सवार मुस्लिम समाज के बच्चे और युवा पारंपरिक पोशाक पहनकर हाथों में झंडा थामे जुलूस में चल रहे थे .खुशी का यह जुलूस सीएससी चौराहा, अंबेडकर पार्क, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी ,गौतम पाड़ा किशोरपुरा होते हुए सीएफसी चौराहा पर संपन्न हुआ.

पढ़ें-अपनी राजनीति चमकाना चाह रहे ओवैसी: बीजेपी सांसद

इस दौरान जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा, सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते चल रहे थे. इस पर्व के संबंध में शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष आजाद कुरैशी ने देश में अमन-चैन के साथ ही हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details