उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से परेशान ई रिक्शा चालकों का हंगामा, अवैध वसूली का आरोप - strike in Vrindavan

वृंदावन में ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई से परेशान होकर ई रिक्शा चालकों ने हड़ताल (E Rickshaw drivers strike in Vrindavan) करते हुए सड़क को जाम कर दिया. ई रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
हंगामा करते ई रिक्शा चालक

By

Published : Sep 3, 2022, 10:39 PM IST

मथुरा: वृंदावन में शनिवार को ई रिक्शा चालकों ने पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित होकर काम बंद कर हड़ताल (E Rickshaw drivers strike in Vrindavan) कर दी. साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया. ई-रिक्शा चालक मथुरा वृंदावन रोड पर एकत्रित हुए और ट्रैफिक पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था के नाम पर मनमानी कर उन लोगों से अवैध वसूली करती है. पैसे न देने पर उनके चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही कुछ ई-रिक्शा चालकों ने रूट निर्धारण को लेकर भी आपत्ति जताई.

वहीं ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल के कारण सबसे अधिक परेशानी का सामना बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ा. राधाष्टमी के मौके पर मंदिरों में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को तेज धूप और गर्मी में कई किलोमीटर का सफर पैदल चलकर ही तय करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:मथुरा पुलिस और नोएडा STF की संयुक्त कार्रवाई में 4 करोड़ से ऊपर का गांजा बरामद

रिक्शा चालकों का कहना है कि पुलिस ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करने के नाम पर उत्पीड़न कर रही है, जिसके चलते शनिवार को उग्र हुए रिक्शा चालकों ने यातायात पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़कों पर उतर कर जाम लगा दिया. जिसके चलते आवागमन कर रहे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने के बाद रिक्शा चालकों ने जाम खोला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details