मथुरा: वृंदावन में शनिवार को ई रिक्शा चालकों ने पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित होकर काम बंद कर हड़ताल (E Rickshaw drivers strike in Vrindavan) कर दी. साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया. ई-रिक्शा चालक मथुरा वृंदावन रोड पर एकत्रित हुए और ट्रैफिक पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था के नाम पर मनमानी कर उन लोगों से अवैध वसूली करती है. पैसे न देने पर उनके चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही कुछ ई-रिक्शा चालकों ने रूट निर्धारण को लेकर भी आपत्ति जताई.
वहीं ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल के कारण सबसे अधिक परेशानी का सामना बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ा. राधाष्टमी के मौके पर मंदिरों में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को तेज धूप और गर्मी में कई किलोमीटर का सफर पैदल चलकर ही तय करना पड़ा.