मथुरा :जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी तो आ रही है, लेकिन मरने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए एक बार फिर शहर के द्वारकाधीश मंदिर को 25 मई तक बंद करने का आदेश मिला है. मंदिर परिसर में सेवा नियमित रूप से चलती रहेगी. लेकिन श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वृंदावन के बांके बिहारीजी, राधा रमन मंदिर भी 24 मई तक बंद रहेंगे.
द्वारकाधीश सहित कई मंदिर 25 मई तक बंद
शहर के द्वारकाधीश मंदिर सहित कई मंदिर एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए बन्द कर दिए गए हैं. श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, लेकिन मंदिर परिसर में सेवाएं नियमित रुप से चलती रहेंगी. वृंदावन के बांके बिहारीजी, राधा रमण मंदिर भी 24 मई तक बंद रहेंगे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है.
मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का केस कुछ कम हुआ है, लेकिन मरने वाले मरीजों की संख्या कई गुना तेजी से बढ़ रही हैं. जिले में पिछले 6 दिनों में पच्चीस से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अबतक कुल 260 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है, जो कि जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले चौबीस घंटे में भी तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 6 दिनों में मरीजों की रिपोर्ट
- 19 मई को 98 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तीन लोगों की मौत हुई है.
- 18 मई को 250 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तीन लोगों की मौत हुई है.
- 17 मई को 340 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, चार लोगों की मौत हुई है.
- 16 मई को 51 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 6 लोगों की मौत हुई.
- 5 मई को 208 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पांच लोगों की मौत.
- 14 मई को 368 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 6 लोगों की मौत हुई.
इसे भी पढे़ं-माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या से जुड़ रहे चित्रकूट जेल गोलीकांड के तार
द्वारकाधीश मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि एक बार पुनः द्वारकाधीश मंदिर में भक्तगणों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. मंदिर परिसर में ठाकुर जी की सेवाएं नियमित रूप से की जाएंगी. द्वारकाधीश मंदिर 25 मई तक बंद रहेंगा.