उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मिट्टी खोदते समय दबे दो मजदूर, एक की मौत - मिट्टी खोदने गए मजदूर दबे

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मिट्टी खोदने गए दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. आनन-फानन में मजदूरों को इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. वहीं एक मजदूर की रास्ते में ही मौत हो गई.

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत

By

Published : May 10, 2020, 10:37 AM IST

मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के गढ़सोली गांव में दो मजदूर मिट्टी खुदाई के लिए गए थे. इस दौरान वह मिट्टी के ढहकर गिर जाने से मिट्टी के नीचे दब गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और आनन-फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मजदूरों को उपचार के लिए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. वहीं अलीगढ़ जाते समय एक मजदूर की रास्ते में ही मौत हो गई. बलदेव थाना क्षेत्र के गढ़सोली गांव के रहने वाले सुखबीर और रामू नाम के मजदूर गांव के ही पास मिट्टी खोदने के लिए गए थे.

मिट्टी खोदते समय उनके ऊपर ही मिट्टी गिर जाने से दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. सूचना लगते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. इस दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सुखबीर की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेें-COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

ABOUT THE AUTHOR

...view details