मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के गढ़सोली गांव में दो मजदूर मिट्टी खुदाई के लिए गए थे. इस दौरान वह मिट्टी के ढहकर गिर जाने से मिट्टी के नीचे दब गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और आनन-फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मजदूरों को उपचार के लिए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. वहीं अलीगढ़ जाते समय एक मजदूर की रास्ते में ही मौत हो गई. बलदेव थाना क्षेत्र के गढ़सोली गांव के रहने वाले सुखबीर और रामू नाम के मजदूर गांव के ही पास मिट्टी खोदने के लिए गए थे.