उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सहानुभूति पाने और नाम कमाने के लिए युवक ने फैलाई दहशत - mathura latest news

यूपी के मथुरा में सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन चौकी के सामने एक युवक ने बुधवार को जमकर हंगामा किया था. पुलिस के पूछताछ करने पर पता चला कि युवक ने ये हंगामा सहानुभूति पाने और नाम कमाने के लिए किया था.

शोहरत पाने और अवैध संबंधों के चलते किया ये कृत्य.

By

Published : Sep 26, 2019, 10:51 PM IST

मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन चौकी के सामने एक सिरफिरे युवक ने बुधवार को जमकर हंगामा किया था. युवक ने पहले कई राउंड फायरिंग की और उसके बाद गाड़ी में आग लगा दी थी. मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि युवक ने ये हंगामा नाम के लिए किया था.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

जानें पूरा मामला

  • मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सिविल लाइन चौकी के पास का है.
  • एक युवक ने अचानक से गाड़ी रोकी और उसमें से बच्चों सहित एक महिला को उतारा.
  • युवक ने हाथ में हथियार लहराते हुए कई राउंड फायरिंग की और बाद में अपनी गाड़ी में आग लगा दी.
  • सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा.
  • पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ताओं की सहायता से युवक और युवती को हिरासत में लिया.

हंगामा करने वाले युवक ने बताया
शुभम ने बताया है कि वह और उसके साथ आई महिला दोनों बिजनेस पार्टनर हैं. 17 नवंबर को उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन महिला के पति ने उन दोनों के बारे में गलत सूचनाएं मेरे होने वाले ससुरालियों को दीं, जिससे मेरी शादी टूट गई. पुलिस से भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

एसएसपी ने बताया मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम शुभम चौधरी निवासी राधा टाउन बताया है, उसके साथ कार में जो महिला थी वह यमुनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली है और तीनों बच्चे भी उसी के हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में बीच सड़क युवक ने किया हंगामा, देखें वीडियो

पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह सब सहानुभूति पाने और नाम कमाने के लिए किया था. युवक चाहता था कि वह फेमस हो जाए. घटना को अंजाम देने से पहले उसने अपने परिजनों को फोन द्वारा सूचित भी किया था कि वह ऐसा कृत्य करने जा रहा है.
शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details