मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन चौकी के सामने एक सिरफिरे युवक ने बुधवार को जमकर हंगामा किया था. युवक ने पहले कई राउंड फायरिंग की और उसके बाद गाड़ी में आग लगा दी थी. मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि युवक ने ये हंगामा नाम के लिए किया था.
जानें पूरा मामला
- मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सिविल लाइन चौकी के पास का है.
- एक युवक ने अचानक से गाड़ी रोकी और उसमें से बच्चों सहित एक महिला को उतारा.
- युवक ने हाथ में हथियार लहराते हुए कई राउंड फायरिंग की और बाद में अपनी गाड़ी में आग लगा दी.
- सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा.
- पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ताओं की सहायता से युवक और युवती को हिरासत में लिया.
हंगामा करने वाले युवक ने बताया
शुभम ने बताया है कि वह और उसके साथ आई महिला दोनों बिजनेस पार्टनर हैं. 17 नवंबर को उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन महिला के पति ने उन दोनों के बारे में गलत सूचनाएं मेरे होने वाले ससुरालियों को दीं, जिससे मेरी शादी टूट गई. पुलिस से भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.