उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दबंगों ने दो भाईयों पर किया जानलेवा हमला, एक की गोली लगने से हालत गंभीर - मथुरा का समाचार

मथुरा के शेरगढ़ थाना में जब सोमवार की रात दो भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोगों द्वारा लाठी-डंडों से दोनों भाइयों के ऊपर हमला बोल दिया.

दो भाईयों पर जानलेवा हमला
दो भाईयों पर जानलेवा हमला

By

Published : Aug 31, 2021, 1:16 AM IST

मथुराः जिले में बाइक सवार दो भाइयों पर गांव के ही कुछ दबंगों ने लाठी और डंडों से हमला बोल दिया. मामला मथुरा के शेरगढ़ थाना इलाके के भड़ा बांगर गांव की है. इस दौरान दबंगों ने दोनों भाइयों के ऊपर कई राउंड गोलियां भी बरसाईं. जिसमें एक भाई के पेट में गोली लग गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देते हुए पीड़ित लक्ष्मण ने बताया कि मुझे रविवार रात को 12:00 बजे के करीब जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसलिए मैं गुड़गांव से अपनी नौकरी छोड़कर अस्पताल से घर आ रहा था. मैंने अपने भाई महाराज सिंह को फोन किया था कि कोसी से मुझे लेने आ जाओ, मेरी जान को खतरा है. जिसके बाद मेरा भाई मुझे लेने के लिए आया. मोटरसाइकिल पर सवार होकर हम दोनों भाई अपने गांव के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गांव पहुंचने से कुछ दूर पहले ही रास्ते में दयाराम, कन्हैया, श्रीपाल और ओमी जो कि गांव के ही रहने वाले हैं. उन्होंने ही हम पर अचानक से वार किया. कई राउंड गोलियां चलाई और लाठी डंडे चलाएं. एक गोली मेरे भाई के पेट में जाकर लगी है. घटना के फौरन बाद मेरे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.

दबंगों ने दो भाईयों पर किया जानलेवा हमला

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी मौसेरा भाई और उसके बेटे फरार

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई मेरे भाई को गोली लगी है और उसकी हालत बहुत गंभीर है. हमारे गांव में आपसी विवाद के चलते चुनावों के दौरान हमने उनकी पार्टी को वोट नहीं दिया था. वो दबंग आदमी हैं, पैसे वाले लोग हैं. इसके चलते वह हमसे रंजिश मानते हैं. इसी का बदला लेने के लिए उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details