मथुराः जिले में बाइक सवार दो भाइयों पर गांव के ही कुछ दबंगों ने लाठी और डंडों से हमला बोल दिया. मामला मथुरा के शेरगढ़ थाना इलाके के भड़ा बांगर गांव की है. इस दौरान दबंगों ने दोनों भाइयों के ऊपर कई राउंड गोलियां भी बरसाईं. जिसमें एक भाई के पेट में गोली लग गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी देते हुए पीड़ित लक्ष्मण ने बताया कि मुझे रविवार रात को 12:00 बजे के करीब जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसलिए मैं गुड़गांव से अपनी नौकरी छोड़कर अस्पताल से घर आ रहा था. मैंने अपने भाई महाराज सिंह को फोन किया था कि कोसी से मुझे लेने आ जाओ, मेरी जान को खतरा है. जिसके बाद मेरा भाई मुझे लेने के लिए आया. मोटरसाइकिल पर सवार होकर हम दोनों भाई अपने गांव के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गांव पहुंचने से कुछ दूर पहले ही रास्ते में दयाराम, कन्हैया, श्रीपाल और ओमी जो कि गांव के ही रहने वाले हैं. उन्होंने ही हम पर अचानक से वार किया. कई राउंड गोलियां चलाई और लाठी डंडे चलाएं. एक गोली मेरे भाई के पेट में जाकर लगी है. घटना के फौरन बाद मेरे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.