उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में प्रवेश वर्जित, मायूस लौटे श्रद्धालु - no admission in sri krishna janmabhoomi campus

कान्हा की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं को जन्मभूमि परिसर में जाने पर पाबंदी लगाई गई है. प्रशासन के इस फैसले से श्रद्धालु मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा.

By

Published : Aug 12, 2020, 7:24 PM IST

मथुरा:कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्रद्धालुओं को जन्मभूमि परिसर में जाने पर प्रतिबंध लगा है. इसके चलते भक्त अपने नटखट नंद गोपाल के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं श्रद्धालु कान्हा के दर्शन के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान प्रतिबंध के चलते उन्हें मायूस ही लौटना पड़ रहा है.

जानकारी देतीं श्रद्धालु.

कान्हा की नगरी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मगर इस बार कोरोना वायरस के चलते भक्त मंदिर परिसर में अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. जन्मभूमि परिसर के बाहर जन्माष्टमी के दिन ही सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई देती थी. वहीं इस बार कोरोना काल के कारण मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा-व्यवस्था में जुटे हुए हैं.

जन्मभूमि क्षेत्र में कुछ श्रद्धालु इस आस में पहुंच रहे हैं कि किसी तरह उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश मिल जाए और वह अपने भगवान के दर्शन कर पाए, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने के कारण वे मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-उत्तर प्रदेश में बस हादसा, 4 लोगों की मौत-कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details