मथुरा:कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्रद्धालुओं को जन्मभूमि परिसर में जाने पर प्रतिबंध लगा है. इसके चलते भक्त अपने नटखट नंद गोपाल के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं श्रद्धालु कान्हा के दर्शन के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान प्रतिबंध के चलते उन्हें मायूस ही लौटना पड़ रहा है.
कान्हा की नगरी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मगर इस बार कोरोना वायरस के चलते भक्त मंदिर परिसर में अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. जन्मभूमि परिसर के बाहर जन्माष्टमी के दिन ही सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई देती थी. वहीं इस बार कोरोना काल के कारण मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा-व्यवस्था में जुटे हुए हैं.