मथुरा: जनपद में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में चारों तरफ जलभराव है. बस स्टैंड, होली गेट, भूतेश्वर चौराहा और छत्ते बाजार इलाके में जलभराव के चलते लोग परेशान हैं. नगर निगम की लापरवाही से बारिश के मौसम में हर साल जनता जलभराव की समस्या से जूझती है.
12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से पानी-पानी हुई मथुरा - मथुरा में बाढ़ की स्थिति
यूपी के मथुरा में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न है. हालांकि ऐसी स्थिति इस बार ही नहीं बल्कि नगर निगम की लापरवाही के कारण हर साल देखने को मिलती है.
जिले में पिछले 12 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं. यहां तक कि बस स्टैंड भूतेश्वर चौराहा, होली गेट, बीएसए रोड पर जलभराव हो गया है. आवाजाही करने वाले आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. कॉलोनियों में तीन-तीन फीट तक का पानी भर जाता है. आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित हाईवे थाने में बारिश के चलते चारों तरफ पानी भर चुका है. जलभराव के चलते थाने में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं दिख रहा है. पिछले कई घंटे से हो रही तेज बारिश के चलते शहर के स्वामी घाट इलाके में पानी का बहाव देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां का क्या हाल है.
महिला श्रद्धालु ने कहा शहर में चारों तरफ पानी भरा हुआ है, निकासी का कोई संसाधन मौजूद नहीं है. नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही देखी जा सकती है, जिसके चलते शहर में चारों तरफ जलभराव है. वह मंदिर दर्शन करने के लिए जा रही हैं और रास्ते में तीन से चार फीट तक का पानी भरा है.