उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाकडाउन 2.0: मथुरा में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी, प्रशासन सतर्क - lockdown updates

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस क्रम में ड्रोन कैमरे के मदद से भी निगरानी रखी जा रही है.

mathura latest news
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:02 PM IST

मथुरा: कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है. इसी बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार धर्म नगरी वृंदावन में भी शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गई है. सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी एवं वृंदावन कोतवाली प्रभावी द्वारा मथुरा दरवाजा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए मकानों की छतों का जायजा लिया गया.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी.
शासन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि वह लॉकडाउन को हर प्रकार से प्रभावी बनाए .जिसको लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में धर्म की नगरी वृंदावन में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 843 पहुंचा

इस दौरान जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर रमेशचंद तिवारी ने बताया कि वृंदावन क्षेत्र में ड्रोन कैमरे मंगवाए गए हैं. वृंदावन में ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है. दरवाजा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी समय-समय पर लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details