उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर की मौत - मथुरा ताजा समाचार

यूपी के नोएडा की तरफ तेज रफ्तार से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे पिकअप में आग लग गई. आग लगने से चालक की घटनास्थल पर ही झुलस कर मौत हो गई. दुर्घटना में झुलसे दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पिकअप में आग लगने से ड्राइवर की मौत.

By

Published : Aug 11, 2019, 9:15 PM IST

मथुरा:यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 81 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घटना सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 81 की है. गाजियाबाद के लोनी अशोक बिहार के रहने वाले 50 वर्षीय इंतजार मलिक, 55 वर्षीय लीलू और 17 वर्षीय नदीम मथुरा भैंस खरीदने आ रहे थे.

पिकअप में आग लगने से ड्राइवर की मौत.

जानें पूरी घटना-

  • माइलस्टोन 81 पर पहुंचने पर उनकी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
  • डिवाइडर से टकराने के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई.
  • गाड़ी में आग फैलने से चालक इंतजार मलिक बुरी तरह से झुलस गया.
  • गंभीर रूप से घायल इंतजार मलिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना में झुलसे लीलू और नदीम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:- मथुराः श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हाई अलर्ट जारी

गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण गाड़ी में लगे हुए सिलेंडर में आग लग गई. आग इतनी खतरनाक थी कि घटनास्थल पर ही चालक की कार से निकलने से पहले ही कार में मौत हो गई. वहीं घटना में लीलू और नदीम गंभीर रूप से झुलस गए.
आबिद अली, मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details