उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर मथुरा के कन्हैया पहनेंगे मुंबइया सोने-चांदी की पोशाक

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देशभर में धूम है. भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में जन्मोत्सव की खास तैयारियां की गई हैं. यहां भक्तों का उत्साह चरम पर है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि में कान्हा को सोने-चांदी जड़ित विशेष पोशाक अर्पित की गई.

भगवान श्रीकृष्ण को अर्पण की गई सोने-चांदी जड़ित पोशाक.

By

Published : Aug 23, 2019, 11:21 PM IST

मथुरा: नटखट कन्हैया श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्री कृष्ण जन्मस्थान पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में जन्मस्थान में भगवान कृष्ण को सोने-चांदी जड़ित पोशाक अर्पित की गई. जन्मोत्सव पर कान्हा मृगांक कौमुदी पोशाक में अद्भुत दर्शन देते नजर आएंगे. इस बार ठाकुर जी पुष्य तेजोमहल बंगले में विराजमान होंगे.

भगवान श्रीकृष्ण को अर्पण की गई सोने-चांदी जड़ित पोशाक.

बांके बिहारी के चरणों में अर्पण की मुंबइया पोशाक
जन्मोत्सव को लेकर श्री कृष्ण सेवा संस्थान ने ठाकुर जी के लिए विशेष पोशाक तैयार कराई है. मुंबई के कारीगरों ने 3 महीने में इस खास पोशाक को तैयार किया है. सोने-चांदी से जड़ित ठाकुर जी की भव्य पोशाक पोशाक ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर परिसर में लाई गई. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ बांके बिहारी के चरणों में पोशाक का अर्पण किया गया.

भगवान श्रीकृष्ण को अर्पण की गई सोने-चांदी जड़ित पोशाक.

ठाकुर जी सोने चांदी से जड़ित भव्य पोशाक धारण करेंगे. पुष्य तेजोमहल बंगले में विराजमान बांके बिहारी मृगांक कौमुदी पोशाक पहनेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को अद्भुत दर्शन हों. साथ ही भगवान को किसी की नजर न लगे. भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए हर साल इस तरह की विशेष पोशाक तैयार कराई जाती है.
-गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष, जन्मभूमि सेवा संस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details