मथुराःजिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ ) का कार्यालय में जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बर्थ-डे पार्टी में आये लोग धड़ल्ले से कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पार्टी में डीपीआरओ अधिकारी भी बिना मास्क लगाए सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं.
डीपीआरओ ऑफिसर ने उड़ाईं कोविड-19 नियमों की धज्जियां, वीडियो वायरल - मथुरा में मनाया बर्थ डे
जिला पंचायत राज अधिकारी अपने ऑफिस में जन्मदिन पार्टी मना रहे थे. इस दौरान पार्टी में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने नाही मास्क लगा रखा था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग बना रखी थी. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं थीं.
बिना मास्क के मनाया बर्थ-डे
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जनपद के डीपीआरओ प्रीतम सिंह सरेआम कोरोना की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. वहीं पार्टी में आये लोग भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही दर्शाती है कि वह कोरोना जैसी गंभीर महामारी को लेकर कितने सजग हैं.
बर्थ-डे का वीडियो हुआ वायरल
डीपीआरओ के बर्थ-डे सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं रहे इसलिए यादगार के तौर पर वीडियो भी बनाया गया. चिपके से यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें डीपीआरओ अधिकारी स्वंय लापरवाही का उदाहरण पेश कर रहे हैं. अगर बर्थ-डे का वीडियो वायरल नहीं होता तो शायद कोरोना गाइडलाइन के हुए उल्लंघन का किसी को पता भी नहीं चलता. जनपद में अगर स्वयं अधिकारी सरकार के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो वह दूसरों से उसे पालन करने की उम्मीद भी नहीं कर सकते.