उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

द्वारकाधीश मंदिर के कपाट 8 दिनों के लिए बंद - मथुरा का समाचार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर मथुरा में हर रोज मरीजों की संख्या में 4 गुना इजाफा हो रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए द्वारकाधीश मंदिर के पट 8 दिनों तक बंद करने के का फैसला मंदिर प्रशासन ने लिया है.

द्वारकाधीश मंदिर के कपाट 8 दिनों के लिये बंद
द्वारकाधीश मंदिर के कपाट 8 दिनों के लिये बंद

By

Published : Apr 17, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:15 PM IST

मथुराः जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुये द्वारकाधीश मंदिर के पट 8 दिनों तक बंद करने का मंदिर प्रशासन ने फैसला लिया है. श्रद्धालु इस बीच मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे. हालांकि मंदिर के भीतर ठाकुर जी की सेवायें नियमित रूप से चलती रहेंगी.

मंदिर के कपाट 8 दिनों के लिए बंद

श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे ठाकुर जी के दर्शन

द्वारकाधीश मंदिर के कपाट 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बंद रहेंगे. श्रद्धालु मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर सकेंगे. हालांकि मंदिर के भीतर ठाकुर जी की सेवाएं नियमित रूप से संचालित रहेंगी. वहीं मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जायेगा. मंदिरों में हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही थी. जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने अगले 8 दिनों तक मंदिर बंद रखने का फैसला लिया है.

मरीजों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी

पिछले दिनों मरीदों की आई रिपोर्ट

9 अप्रैल को 113 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 1 मरीज की मौत

10 अप्रैल 113 मरीज कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की मौत

11 अप्रैल 180 मरीज कोरोना पॉजिटिव

12 अप्रैल 120 मरीज पॉजिटिव, दो की मौत

13 अप्रैल 78 मरीज पॉजिटिव, एक की मौत

14 अप्रैल 145 मरीज पॉजिटिव

15 अप्रैल 60 मरीज पॉजिटिव, दो की मौत

16 अप्रैल 240 मरीज पॉजिटिव

17 अप्रैल 130 मरीज पॉजिटिव, 3 की मौत

जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण से 126 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 1,195 है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 7,540 है.

इसे भी पढ़ें- लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत

मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी के मुताबिक कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बंद रहेगा. मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर सकेंगे. मंदिर के पट बंद रहेंगे. मंदिर के भीतर सेवायें नियमित रूप से चलती रहेंगी. दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ मंदिर परिसर में बढ़ रही थी. जिसको देखते हुये मंदिर प्रशासन ने इसे बंद करने का फैसला लिया है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details