उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौत के बाद भी बेजुबान से प्यार, घरवालों ने किया कुत्ते का अंतिम संस्कार - पालतू कुत्ते की मौत

अमूमन लोग अपने पालतू पशुओं से प्यार करते हैं. उनमें से कई लोग पशुओं को फैमिली मेंबर की तरह प्यार करते हैं. मथुरा में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते का अंतिम संस्कार वैसे ही किया, जैसे इंसानों का किया जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 23, 2022, 1:52 PM IST

मथुरा :मथुरा के छाता इलाके में एक शख्स के पालतू कुत्ते की मौत हो गई. मौत के बाद उसके परिवार ने सोमवार को कुत्ते का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया. खुद घर के मुखिया ने डॉगी को मुखाग्नि दी. यह पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जनपद मथुरा के छाता क्षेत्र के गांव अकबरपुर के रहने वाले गिर्राज अग्रवाल के 17 वर्षीय डॉगी की सोमवार को बीमारी के चलते मौत हो गई. डॉगी की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया. पूरा परिवार डॉगी की मौत पर बिलख- बिलखकर रोया. जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ विधि-विधान के साथ पूरे परिवार ने अपने डॉगी को अंतिम विदाई दी. खुद गिर्राज अग्रवाल ने उसका अंतिम संस्कार किया.

बेजुबान से प्यार: मौत के बाद पालतू कुत्ते को दी अंतिम विदाई

गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 17 वर्ष पहले लेब्रा ब्रीड का एक डॉगी पाला था. जिसके बाद से ही पूरा परिवार उसे घर का सदस्य समझता था. डॉगी को पूरे परिवार ने एक बच्चे की तरह पाला था. अचानक से डॉगी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. स्वामी गिर्राज अग्रवाल ने दावा किया कि लेब्रा बीड का उनका डॉगी रेकॉर्ड उम्र तक जिंदा रहा. उनका कहना है कि लेब्रा ब्रीड के डॉगी की आयु 10 साल होती है, मगर उनके डॉगी ने साढ़े 17 साल की जिंदगी पाई.

पढ़ें : महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details