उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के डॉक्टरों ने अग्निशमन विभाग को दिया प्रशिक्षण - मथुरा में कोरोना के मरीज

यूपी के मथुरा में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किस तरह से कार्य किया जाए और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

etv bharat
WHO के डॉक्टरों ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Apr 20, 2020, 9:32 AM IST

मथुरा:जानलेवा नोवल कोरोना वायरस संक्रमण ने भारत में अपने पैर पसार कर कई लोगों को संक्रमित कर दिया है और कई लोगों की जाने भी ले ली है. भारत सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

इसी क्रम में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के डॉक्टरों ने मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. उन्हें बताया गया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किस तरह से कार्य किया जाना चाहिए और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

इस कार्यशाला में दमकल विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित 24 लोग मौजूद रहे. कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण में यह बताया गया है कि जो व्यक्ति संक्रमित है, उसके आस-पास किस तरह से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए. उपकरणों को पहनने और उतारने पर किन- किन बातों पर ध्यान देना चाहिए.

साथ ही यह भी बताया कि सैनिटाइजेशन कार्य के दौरान इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल्स के अनुपात की मात्रा और छिड़काव के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां कैसे बरती जाएं, जिससे की कार्य में और गुणवत्ता लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details